हिमाचल के ऊना में बड़ा हादसा, गोविंद सागर में डूबे मोहाली से घूमने आए 7 युवक

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गरीब नाथ मंदिर के पास स्थित गोविंद सागर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें गोविंद सागर में नहाने के दौरान 7 युवक डूब गए है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि मोहाली से 11 युवक हिमाचल घूमने आए थे। इस दौरान सभी युवक गोविंद सागर झील में नहाने के लिए उतरे जिनमें से सिर्फ 4 ही वापस आ पाए और बाकी 7 युवक डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद से युवकों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय राउत के बदले सुर, कहा-‘पीएम मोदी भाजपा के श्रीकृष्ण हैं’
बाकी युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार गरीब दास मन्दिर के पास गोविंद सागर झील में करीब शाम के 4 बजे के आसपास 7 लोगों के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। ये सभी 11 लोग गांव बनूड़ जिला महोली पंजाब से बाबा बालक नाथ मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी बीच में बाबा गरीब दास मन्दिर के पास गोविंद सागर झील में नहाने लगे। वहीं पानी गहरा होने के कारण 7 लोग झील में डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने भी युवकों को ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन उनका पता नहीं चल सका है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और लगातार गोताखोरों की टीम पानी में युवकों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने सभी युवकों के परिजनों को सूचित कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस के चारों सांसदों का निलंबन हुआ वापस, ओम बिरला ने बुलाई थी बैठक