Biden’s tongue slips at NATO summit: जेलेंस्की को पुतिन और कमला हैरिस को ट्रम्प कहा, आलोचना पर बोले- इससे नुकसान तो नहीं हुआ

Biden's tongue slips at NATO summit: जेलेंस्की को पुतिन और कमला हैरिस को ट्रम्प कहा, आलोचना पर बोले- इससे नुकसान तो नहीं हुआ

Share

Biden’s tongue slips at NATO summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्र और उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। 81 साल के राष्ट्रपति ने नाटो समिट के दौरान दो बार जुबान फिसलने की घटनाओं से अपनी योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Biden’s tongue slips at NATO summit: नाटो समिट में हुई घटनाएं

नाटो के 75 साल पूरे होने पर अमेरिका में 9 से 11 जुलाई तक एक समिट आयोजित की गई। इसमें नाटो देशों के सदस्य मौजूद थे। समिट के आखिरी दिन बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को प्रेसिडेंट पुतिन कह दिया।

उन्होंने कहा, “अब मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति को बुलाना चाहूंगा। वे जितने साहसी हैं उतने ही समर्पित भी हैं। लेडीज एंड जेंटलमेन प्रेसिडेंट पुतिन।” अपनी गलती का एहसास होते ही बाइडन तुरंत मुड़े और कहा, “प्रेसिडेंट पुतिन नहीं प्रेसिडेंट जेलेंस्की। मैं पुतिन को हराने पर इतना ज्यादा फोकस्ड हूं कि अब हमें इस पर चिंता करनी चाहिए।”

दूसरी गलती

Biden’s tongue slips at NATO summit: प्रेस कॉन्फ्रेंस का माहौल सुधरा ही था कि बाइडन ने एक और नाम गलत बोल दिया। एक रिपोर्टर ने बाइडन से पूछा कि अगर उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाती है तो क्या वे ट्रंप को हरा पाने के काबिल हैं? इस पर बाइडेन ने कहा, “अगर वाइस प्रेसिडेंट ट्रंप राष्ट्रपति बनने के काबिल नहीं होतीं तो मैं उन्हें कभी उप राष्ट्रपति बनाता ही नहीं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी उप-राष्ट्रपति का नाम भूलता देखकर वहां मौजूद पत्रकारों से भी नहीं रहा गया और उनकी आवाज पूरे हॉल में गूंज उठी।

बाइडन की सफाई

कमला हैरिस और जेलेंस्की का नाम भूलने पर घिरने के बाद बाइडन ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “क्या इससे नाटो की कॉन्फ्रेंस को कोई नुकसान हुआ, क्या आपने इससे ज्यादा सफल नाटो कॉन्फ्रेंस देखी है? मैं पुतिन के बारे में बात कर रहा था। इसलिए उनका नाम बोल दिया। मैंने इसके लिए जेलेंस्की से माफी भी मांगी है।”

ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी का हमला

बाइडन की जुबान फिसलने के बाद ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी ने उन पर हमला किया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बाइडेन की गलती के साथ लिखा, “बहुत बढ़िया जो बाइडन।”

डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता

मीडिया ने दावा किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन की उम्मीदवारी पर चिंता बढ़ती जा रही है। अब पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और नैंसी पेलोसी ने भी बाइडन को लेकर चिंता जाहिर की है। पेलोसी ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे नाटो देशों के मेंबर्स के जाने के बाद ही इस मुद्दे पर बात करेंगे।

निष्कर्ष

बाइडन की जुबान फिसलने की घटनाओं ने उनकी योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी में अंदरूनी कलह को बढ़ावा दिया है। इससे पार्टी को आगामी चुनावों में ट्रंप को हराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/uncategorized/special-package-for-bihar-demand-by-political-leaders/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *