भूपेश बघेल ने 508 करोड़ रुपये की रिश्वत ली : स्मृति ईरानी

Share

New Delhi: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के अंदर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप लगाए। ईरानी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शुभम सोनी ने अपने बयान में कहा है कि महादेव ऐप के प्रवर्तकों ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये रिश्वत दी।

सत्ता में रहकर सट्टा का खेल

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि बघेल जी सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल कर रहे हैं। सीमा दास नामक एक शख्स से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं। मैं आज कुछ प्रश्न पूछना चाहती हूं। क्या यह सच है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे?

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने पूछे प्रश्न

क्या यह सच है कि शुभम सोनी के वॉइस मैसेज के जरिये यह निर्देश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और भूपेश बघेल को चुनावी खर्चे के लिए रुपये दें? यह क्या सत्य है कि दो नवंबर को होटल ट्राइडेंट में कोटा दास से रुपये बरामद हुए? क्या ये सच है कि रेफ्रिजरेटर के तहत अलग अलग बैंक खातों से 15.50 करोड़ रुपये के द्वारा प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का उल्लंघन किया गया?

जांच एजेंसी के पास सबूत मौजूद हैं

स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह फैक्ट चौंकाने वाला है कि जिस शुभम सोनी के बारे में असीम दास ने बयान दिया है।  उसको लेकर माना जा रहा है कि जांच एजेंसी के पास शुभम सोनी की आवाज में सबूत मौजूद हैं।

यह भी पढे़ : Bigg Boss 17 Promo: ईशा-समर्थ की हुई जोरदार लड़ाई, ब्रेकअप तक पहुंची बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *