Chhattisgarh: किसान नेता राकेश टिकैत का कोरबा दौरा, कही ये बड़ी बात

कोरबा: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सोमवार को देर रात कोरबा पहुंचे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के आह्वान पर पहली बार राकेश टिकैत कोरबा आए थे। टिकैत को सुनने के लिए भुविस्थापित किसानों की बड़ी भीड़ सभास्थल में देर रात तक मौजूद रही।
कोरबा में किसान सभा ने भुविस्थापित किसानों के समर्थन में गंगानगर में आमसभा रखी थी, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत के आने की खबर से बड़ी संख्या में आसपास खदानों के भुविस्थापितो की भीड़ पहुंची हुई थी। हालांकि, राकेश टिकैत अपने तय समय शाम 4 बजे की बजाय रात 8.30 पहुंचे। इतनी ठंड होने के बावजूद बड़ी संख्या में भुविस्थापित किसान परिवार सहित राकेश टिकैत को सुनने के लिए रुके हुए थे।
टेिकैत ने अपने संबोधन में क्या कहां
राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में भुविस्थापित किसानों की समस्याओं को केंद्र और राज्य सरकारों को लिखने की बात कही। वहीं लोगों से अपील की कि उन्हें अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलन के करने की जरूरत है।
किसान नेता राकेश टिकैत से जब हिन्दी ख़बर ने पूछा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के हालातों को कैसे देखते हैं और आपकी क्या रणनीति होगी? इसपर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और इनके बड़े नेताओं को पहले भी कहा है, जहां- जहां आपकी सरकारे है वो किसानों का चेहरा बने। लेकिन यहां देखने में आ रहा है कि किसान जमीन अधिग्रहण से बर्बादी के कगार पर आ रहे है। सरकार सुने वरना आंदोलन के लिए तैयार रहे ।