अंगूरी भाभी और लड्डू के भैया पहुंचे इंदौर के छप्पन भोग,पानी-पुरी और भुट्टे की किस का उठाया लुफ्त

Indore: टेलीविजन के चर्चित शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) और तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) आज मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। दोनों यहां एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। शुभांगी और रोहिताश्व दोपहर में प्रसिद्ध 56 दुकान पर गए और वहां पर तरह-तरह के जायकों का लुत्फ उठाया।
इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने फैंस और दुकानदारों से बातचीत भी की। रोहिताश्व ने इस दौरान कहा कि शुभांगी ने मुझे बताया था कि इंदौर के लोग खाने के शौकीन हैं। यहां के लोग खाने के लिए ही जीते हैं। मैंने यहां साबूदाना खिचड़ी और पानी पताशे खाए। दोनों ही मुझे बहुत अच्छे लगे। खासतौर पर पानी पताशे का जो पानी है, उसका कोई मुकाबला ही नहीं है।
शुभांगी ने कहा कि मैं भी खाने की शौकीन हूं और डाइट नहीं करती हूं। इंदौर की बात करें तो यहां की साबूदाने की खिचड़ी और भुट्टे का कीस मेरा फेवरेट है। मैंने उसी का ऑर्डर भी दिया हुआ है और बेसब्री से वेट कर रही हूं।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: राहुल गांधी ने 117 KM किया ट्रेन में सफर, बिलासपुर से पहुंचे रायपुर