Bhadohi News : मेडिकल एजेंसी से हजारों की नकदी व दवा की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

Bhadohi News

Bhadohi News

Share

Bhadohi News : यूपी के भदोही में लबे रोड स्थित मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गया। संचालक के मुताबिक 50 हजार कैश और कीमती दवा लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गया। स्टोर में घुसे चोर की तस्वीर CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई है। बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान चोर ने कैमरा बंद कर दिया। पूरा मामला गोपीगंज नगर कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर रोड स्थित संजय मेडिकल एजेंसी का है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

टूटे पड़े थे दुकान के ताले

बताया जा रहा है भदोही के सुजातपुर निवासी दीपक तिवारी की गोपीगंज नगर इलाके के ज्ञानपुर रोड पर संजय मेडिकल एजेंसी के नाम से दवा स्टोर है। मंगलवार 02 सितंबर की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे वह दुकान बन्द कर अपने घर चले गए थे। इसके बाद बुधवार सुबह उनका पुत्र हिमांशू जब दुकान का शटर खोलने पहुंचा, तो वह अवाक रह गया। स्टोर के शटर में लगे दोनों ताले टूटे हुए थे। शटर उठाकर अंदर जाने पर दवाइयां बिखरी पड़ी थी, गल्ले का लॉक भी टूटा हुआ था। स्टोर संचालन के घटना देख होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

गल्ले में नहीं मिले रूपए

स्टोर मालिक दीपक तिवारी ने बताया लगभग 50 हजार रुपए गल्ले में नकदी रखा हुआ था और कुछ कीमती दवाएं जो पेटी में बन्द थी, सब कुछ चोर उठा ले गए हैं। बताया कि पार्टी को देने के लिए कुछ रुपए और अखबार बिक्री के भी कुछ रूपए गल्ले में रखे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद वीडियो को लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Doctors On Protest : जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, पुलिस के सामने ही तीमारदार को दौड़ा कर पीटा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *