Doctors On Protest : जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, पुलिस के सामने ही तीमारदार को दौड़ा कर पीटा

Doctors On Protest
Doctors On Protest : लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने खूब हंगामा किया। डॉ मनीष पर हमले से नाराज थे जूनियर डॉक्टर। इमरजेंसी के एक गेट पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। प्राचार्य को सामूहिक इस्तीफा भी लिख कर दिया। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।
डॉक्टरों की मरीज से कहा सुनी
प्रदर्शन के दौरान जूनियर डॉक्टरों की मरीज और तीमारदारों से कहा सुनी हुई। एक तीमारदार को पुलिस के सामने ही उन्होंने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मेडिकल कॉलेज में शाम करीब 4:30 बजे भावनपुर निवासी अंकुर अपने भाई अरुण को पथरी के दर्द की शिकायत पर कार से इमरजेंसी लेकर आया था। इस बीच जूनियर डॉक्टर ने कहा कि दूसरे गेट से अंदर जाइए इस मुख्य गेट से नहीं इसके बाहर वे धरना दे रहे हैं। इस पर उनकी कहा सुनी हो गई इसके बाद अंकुर यहां से जाने लगे। लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें कार से खींच लिया, लात घूसो और बेल्टों से खूब पीटा। अरुण को भी कार से खींचने की कोशिश की। कार का गेट तोड़ दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की मगर वे नहीं माने। अरुण शिकायत करने मेडिकल थाने गए मगर वहां सुनवाई नहीं हुई।
आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते। न तो सुरक्षा है और न ही उनकी शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। 24 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं, वहीं देर शाम सुरक्षा के आश्वासन पर जूनियर डॉक्टर काम पर लौटने को राजी हो गए।
यह भी पढ़ें : Mainpuri News : नर्स के लालच के कारण हुई नवजात शिशु की मौत… अस्पताल ने की मामले को दबाने की कोशिश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप