Mainpuri News : नर्स के लालच के कारण हुई नवजात शिशु की मौत… अस्पताल ने की मामले को दबाने की कोशिश
Mainpuri News : दो डिलेवरियों के दौरान सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्सों ने प्रसूता के परिजनों से नेग के नाम पर 4200 रूपए तो वहीं दूसरी प्रसूता के परिजनों से एक नर्स द्वारा नेग के 5100 रुपये न मिलने तक नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर 40 मिनट तक मेज पर रखा गया। इस लापरवाही से नवजात की मौत हो गई।
पूरी घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल की है, मौत के बाद जब परिजनों ने शिकायत की, तो आरोपी नर्स का केवल तबादला कर मामले को दबाने की कोशिश की गई। हालांकि, परिजनों ने मीडिया का सहारा लिया और मामला सुर्खियों में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वही मीडिया कर्मियों ने खोजबीन करते हुए एक और हकीकत का पर्दा फास किया तो दूसरे प्रसूता के परिजनों ने 4200 रूपए ठगने की बात उजागर की है। अब मैनपुरी के जिला अधिकारी अंजनी कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
रूपए लिए बिना नहीं दिया बच्चा
जानकारी के मुताबिक थाना कुर्रा रहने वाले सुजीत से डिलीवरी के बाद नर्स ने नेग के 5100 रुपए मांगे थे। इंतजाम करने तक नर्स बच्चे को कपड़े में लपेटकर मेज पर रखे रही। इस बीच परिवार के लोग नवजात को लेने के लिए हाथ जोड़ते रहे। लेकिन, नर्स ने तब तक बच्चा नहीं दिया, जब तक रुपए नहीं मिले। दुर्भाग्यवश, इस दौरान बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। वहीं नर्सों द्वारा उपचार के नाम पर वसूली का दूसरा मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के नगला अनी का है। नगला अनी निवासी दिनेश कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराया था। जहां उनसे भी नर्सों द्वारा वसूली कर 4200 रुपए में डिलीवरी की है।
यह भी पढ़ें : Accident Case : दुकान में घुसी गाड़ी, एक की मौत दो घायल… आक्रोश में आए ग्रामीण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप