Accident Case : दुकान में घुसी गाड़ी, एक की मौत दो घायल… आक्रोश में आए ग्रामीण
Accident Case : कौशाम्बी जिले में अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी दुकान में घुसी, शेविंग करा रहे अधेड़ की मौत और दो अन्य घायल। पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने पर आक्रोश में आए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।
यूपी के कौशाम्बी जिले के मूरतगंज में चंदवारी चौराहा पर सुबह सुबह एक हादसा हो गया जिसमें एक डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर नाई की दुकान में घुस गई। नाई की दुकान पर पितृ विसर्जन के लिए एक अधेड़ शेविंग करा रहा था, कि तभी गाड़ी के दुकान के अंदर घुसने के कारण मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद चीख वहां पुकार मच गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बड़ने लगा। जिसके चलते सभी ग्रामीड़ों ने कानपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। घटना और चक्का जाम किए जाने की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया गया है।
पुलिस ने हटवाया जाम
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया है। हॉस्पिटल मे उनकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घर में मातम का माहौल बना हुआ है। पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें : High Court : बेटा बना नरभक्षक, मां की हत्या कर खाए शरीर के अंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप