भदोही : सपा MLA के घर पर कामकाज करने वाली लड़की का शव फंदे से लटकता मिला

Bhadohi News
Share

Bhadohi News : समाजवादी पार्टी के भदोही से विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक लड़की(18) का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है. मृतका का नाम नाजिया बताया जा रहा है. युवती विधायक के आवास पर कई साल से घरेलू कामकाज करती थी। घटना सोमवार प्रातः की है। मृत युवती भदोही शहर स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर की रहने वाली थी। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. परिजनों ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.

मकान के सबसे ऊपर तल पर बने कमरे में मिला शव

भदोही शहर स्थित विधायक के मकान के सबसे ऊपर तल पर बने कमरे में पंखे से फंदे पर लटकता उसका शव बरामद हुआ। कमरा अंदर से बंद था। डीआईजी मिर्जापुर आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह सहित पुलिस के आला अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया है।

घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सहित अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल अभी इस मामले में मृत परिजनों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। वहीं पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग सहित तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है।

सुसाइड के कयास, की जा रही जांच

मौके के निरीक्षण के उपरांत एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि लड़की 6-7 साल से विधायक के घर कामकाज करती थी। परिजनों का कहना कि कल रात वह खाना खाकर सो गई थी। रात में ही शायद इसने कमरे में आत्महत्या कर ली। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। किस वजह से सुसाइड की, इसके पीछे के कारणों की गम्भीरता से जांच की जा रही है। मोबाइल के सीडीआर निकलवाने सहित सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तरीके से जांच की जा रही है।
रिपोर्टः रामकृष्ण पांडेय, संवाददाता, भदोही, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: विनेश के राजनीति में जाने को लेकर बोले महावीर फोगाट, ‘मैं विनेश के राजनीति में जाने के खिलाफ…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *