Other StatesUttar Pradeshबड़ी ख़बर

CM Yogi : ‘मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी’,पाकिस्तान को लेकर बोले सीएम योगी

CM Yogi : सीएम योगी आज त्रिपुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा के बराकथल में सिद्धेश्वरी मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ। उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बात की। सीएम योगी ने सोमवार को कहा कि केवल मुरली’ से काम नहीं चलेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए ‘सुदर्शन’ भी आवश्यक है। यूपी में डबल इंजन की सरकार आई, सुरक्षा का माहौल मिला।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि जो भी सामर्थ्यवान होगा, अपनी ताकत का अहसास अपने दुश्मनों को कराएगा, वह हमेशा सुरक्षित रहेगा. केवल ‘मुरली’ से काम नहीं चलेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए ‘सुदर्शन’ भी आवश्यक है। यूपी में डबल इंजन की सरकार आई, सुरक्षा का माहौल मिला. दंगाइयों के लिए बुलडोजर भी दिया गया और साथ ही साथ भक्तों के लिए श्री राम मंदिर का निर्माण भी कराया गया। आगे कहा कि आरएसएस ने खतरे को 1925 में भांप लिया था. वो जानता था कि अगर हम इसी तरह से कांग्रेस की चलाई गई संधि पर चलते गए।

“पाकिस्तान ‘नासूर’ है”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ‘नासूर’ है, ये मानवता का ‘कैंसर’ है, इसका उपचार समय रहते दुनिया की ताकतों को मिलकर करना होगा. उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी यह तीन सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, मान बिंदु हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। हिंदू धर्म के स्कूल वेद विद्यालय की आधारशिला

ये भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी का गुजरात दौरा, 8,000 करोड़ की देंगे सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button