Punjab : CM मान ने समस्त संगतों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की दी बधाई
Best Wishes by CM Mann : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र दिवस पर देश-विदेश में बसे पंजाबियों को बधाई दी है।
गुरपर्व की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी एक महान आध्यात्मिक दूत थे. जिन्होंने परमात्मा के प्रति श्रद्धा और समर्पण के फलसफे और प्रसार के माध्यम से मानवता को मुक्ति का मार्ग दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने भ्रम से मुक्त जातिरहित समाज की परिकल्पना की, जिससे वेदना पीड़ित मानवता का कल्याण हुआ।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता को नए विचारों, उद्देश्यों और लक्ष्यों की ओर प्रेरित किया और इसे जातिवाद, वैर-विरोध, झूठ-फरेब, दिखावा और पाखंडबाजी से मुक्ति पाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाए गए सेवा और नम्रता के मार्ग पर चलें और गुरु साहिब जी की महान शिक्षाओं के अनुसार शांतिमय, खुशहाल और स्वस्थ समाज की रचना के लिए प्रयास करें। उन्होंने गुरुपर्व के पवित्र मौके को जाति, रंग, नस्ल और धर्म की भेदभाव से ऊपर उठकर श्रद्धा और समर्पण भावना के साथ मनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें : नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना पंजाब सरकार की प्रमुख प्राथमिकता : डॉ. रवजोत सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप