Ram Mandir के उद्घाटन से पहले Ayodhya में तेजी से हो रहा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का विस्तार
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को निर्माण को लेकर भक्तों में उत्साह है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार, सरकार ने अयोध्या में हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन सहित बुनियादी ढांचे के कामों में तेजी कर दी है। आपको बता दें कि अगले साल जनवरी में अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।
गौरतलब है कि सहादतगंज से नया घाट तक 13 किलोमीटर लंबे रामपथ पर भी काम चल रहा है। जारी बयान जानकारी दी गई है कि रामजानकी पथ और भक्ति पथ के निर्माण की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। इस बीच हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के भी विस्तार का काम चल रहा है।
बयान में कहा गया है कि ये सड़क महत्वपूर्ण हैं। इससे श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। आपको बता दें कि राम जन्मभूमि पथ की चौड़ाई 30 मीटर और भक्ति पथ की चौड़ाई 14 मीटर होगी।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के उद्घाटन में लोगों को आने के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि अयोध्या के विकास के लिए सरकार की पहल का समर्थन करते हुए दुकानदारों ने बिना किसी प्रतिरोध के अपनी दुकानों की जमीन “भव्य” मंदिर और इसकी अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए दे दी है।
बताया जा रहा है कि इस परियोजना के तहत मुआवजे के वितरण में किसी तरह की अनियमितता की कोई शिकायत नहीं मिली है। इसी बाच ये जानकारी मिली है कि हटाए गए लोगों को नए विकसित परिसरों में दुकानें आवंटित की गई हैं। साथ ही कई दुकानदारों को मालिकों के सहयोग से उनके पुराने स्थानों पर पुनर्वासित किया गया है।