BCCI करेगा रिव्यू मीटिंग, रोहित और विराट के फ्यूचर पर होगी चर्चा
BCCI Review Meeting : रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के चलते भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इन दोनों के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रन नहीं निकले थे। अब ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें रोहित-विराट के फ्यूचर पर गहन चर्चा की जाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट के खेलने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से बदलाव का दौर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले या उसके बाद शुरू करने पर चर्चा होगी। यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्य रूप से विराट और रोहित पर चर्चा होगी। हालांकि पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। बता दें कि यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वे इस फैक्ट पर भी गौर कर सकते हैं कि कोहली और रोहित दोनों ने 2023 में भारत में खेले गए विश्व कप के बाद 2024 में सिर्फ तीन ODI मैच खेले हैं। इन दोनों ने यह तीनों मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले थे।
कोहली वनडे क्रिकेट में बना चुके 13000 से ज्यादा रन
विराट कोहली ODI क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन से यह दोनों खिलाड़ी अच्छी स्थिति में लौट सकते हैं। जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो स्थिति पूरी तरह से भिन्न है। भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है और इससे पहले कोहली और रोहित के खराब प्रदर्शन को रिव्यू किया जाएगा। बता दें कि विरोट कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं और उन्होंने अभी तक कुल 13906 रन बनाए है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने पहले मुकाबले में तो शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत हो गया। उन्होंने 23.75 की औसत से केवल 190 रन ही बनाए। दूसरी तरफ पहले और पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित ने पांच पारियों में 6.2 की औसत से 31 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप