रोहित की कप्तानी को लेकर BCCI चीफ का बड़ा बयान, बोले- बिना कोहली के ASIA CUP जिताया

रोहित को मिली टीम की कमान
बयानबाजी का दौर लगातार जारी
नोएडा: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में नए दौर की शुरूआत करने वाली है. बुधवार को BCCI ने विराट कोहली से कप्तानी छिनकर रोहित शर्मा को सौंप दी थी. जिसको लेकर अभी तक बयानबाजी का दौर चल रहा है. विराट कोहली पहले ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके है. अब कोहली के पास केवल टेस्ट मैचों की कप्तानी है.
कोहली ने खुद छोड़ी टी-20 की कप्तानी
अब विराट कोहली की कप्तानी को लेकर BCCI चीफ सौरव गांगुली आगे आए है. सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली टी-20 विश्वकप से पहले टी-20 मैचों की कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके थे. लेकिन BCCI वऩडे और टी-20 के अलग-अलग कप्तान रखने के पक्ष में नहीं था.
बिना कोहली के जिताया ASIA CUP
आगे, सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली ने टी-20 मैचों की कप्तानी खुद ही छोड़ी है. रोहित शर्मा का कप्तानी का रिकॉर्ड IPL में बहुत अच्छा है. वह पांच बार टीम को चैंपियन बना चुके है. रोहित शर्मा बिना विराट कोहली के भी भारतीय टीम को एशिया कप जीता चुके है. गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा के पास अच्छी टीम है. वह बड़े टूर्नामेंट में टीम को आगे लेकर जाएंगे.