बरनाला पुलिस का नशा विरोधी अभियान, सांसी बस्ती में सर्च ऑपरेशन, कई तस्कर फरार

बरनाला पुलिस का नशा विरोधी अभियान
Barnala : बरनाला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए आज वीरवार को सांसी बस्ती में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस इलाके को नशा मंडी के रूप में जाना जाने लगा था, जिस पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए एसएसपी सरफराज आलम के नेतृत्व में 230 पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी की।
अभियान के दौरान पुलिस ने घर-घर तलाशी ली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ नशा तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी सरफराज आलम ने कहा कि नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान जो भी नशीले पदार्थ या अन्य अवैध सामान बरामद हुआ है, उसकी जानकारी जल्द ही मीडिया के साथ साझा की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा कि नशा तस्करों और उनके नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाए जाएंगे। बरनाला पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में नशे के खिलाफ एक नई उम्मीद जगी है, और पुलिस को स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप