Bareilly: 7वीं महिला की हत्या से मचा हड़कंप, खौफ में ग्रामीण

Women Murder
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। ख़बर है कि सोमवार(20 नवंबर) को गन्ने के खेत से एक बुजुर्ग महिला की लाश बरामद हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसके पहले भी छह अन्य महिलाओं की लाश इसी हालत में बरामद की गई थी। इस घटना से मौके पर दहशत का माहौल है।
क्या है पूरी ख़बर
यह घटना बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गांव खरसैनी की है। जहां 68 साल की बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया। महिला के गले में फंदा कसा हुआ था। मृतक महिला का नाम गुलाबो देवी था। बता दें कि गुलाबो देवी अपने पति की मौत के बाद से अकेले ही रहतीं थीं। वह दो दिनों से लापता थी। जिसके बाद उनका शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। मृतका के गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। उसकी लाश को घास और पत्तों से ढ़क दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक लाश के 500 मीटर की दूरी पर खुरपी और चप्पलें पड़ी मिली। जब ग्रामाणों ने महिला की लाश देखी तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुरानी हत्याओं से मिलता-जुलता है मामला
बता दें कि इसससे पहले भी शाही में छह महिलाओं की इसी प्रकार हत्या की गई थी। गुलाबो देवी की हत्या का मामला भी पुरानी हत्याओं से मिलता-जुलता ही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कोई सिरफिरा इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। अफसर भी इसी दिशा में जांच कर रहे हैं।
अधिकारी मिलकर कर रहे घटना की जांच
फिलहाल, इंस्पेक्टर सतीश कुमार नैन पुलिस टीम, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ दीपशिखा भी डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रहे हैं। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी मौका मुआयना कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। मृतका की बेटी को सूचना देकर बुलाया गया है।
मरने वाली महिलाओं के नाम
शीशगढ़ थाने के गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा गांव की धानवती, सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर गांव की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा देवी की पिछले पांच महीने में इसी तरह जान जा चुकी है। एक मामले में परिजनों ने न तहरीर दी और न पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें: UP News: प्रेम, धर्मपरिवर्तन और सुसाइड, वीडियो में खुला राज
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK