Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, महंगाई के खिलाफ करेंगे आंदोलन

rakesh tikait
UP: रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत Rakesh Tikait बाराबंकी Barabanki पहुंचे. यहां पर किसान नेता ने महंगाई के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया. राकेश टिकैत का कहना है कि महंगाई बेकाबू होती जा रही है. जिसको लेकर किसानों को एक बार फिर से साथ आना होगा. सरकार के खिलाफ आंदोलन करना होगा.
जल्द करेंगे आंदोलन- राकेश टिकैत
इस बढ़ती महंगाई ने किसान और आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. बता दे कि राकेश टिकैत यहां पर एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. किसानों से अपील करते हुए कहा कि जगह और समय आपको बता दिया जाएगा. इस दौरान राकेश टिकैत केंद्र और प्रदेश सरकार से काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों को गेहूं पर ₹500 रुपए की सब्सिडी देनी चाहिए और गेहूं को बाहर भेजना चाहिए, लेकिन सरकार किसानों की बजाय बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचा रही है.
बड़े व्यापारियों के लिए काम कर रही सरकार
आगे टिकैत ने कहा कि कोयला खरीद का रेट 3 गुना कर दिया गया है. सरकार के ऐसा नहीं करना चाहिए था. इससे बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचेगा. राकेश टिकैत ने आगे कहा कि लखनऊ में एयरपोर्ट के पास किसानों को जमीन का मुआवजा दिए बिना अधिग्रहण करना गलत है. अगर सरकार नहीं मानी तो इस पर भी बड़ा आंदोलन होगा.
बिना विपक्ष के बन रहे हालात
किसान नेता ने मौजूदा हालात को लेकर कहा कि यह सब बिना विपक्ष के हो रहा है. देश में इस समय विपक्ष बहुत कमजोर है. सरकार तानाशाही रवैये से देश को चला रही है. सरकार लगातार गलत फैसले भी ले रही हैं. किसानों को अब सरकार के खिलाफ आंदोलन करना ही होगा. देश में बेरोजगारी, किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने MSP के लिए कमेटी के लोगों के नाम मांगे है. जिसको जल्द सरकार को दे दिया जाएगा.