बैंक मैनेजर पर बंदूक तान कर बोला बदमाश, ‘मेरे ऊपर 38 लाख का लोन’ और फिर बैंक से 40 लाख लूट हुआ फरार
Bank Robbery : शामली जनपद मे दिनदहाड़े बेखौफ एक बदमाश ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश ने बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर लूट की है. वह बैंक से 40 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गया है. घटना बैंक मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई.
मैनेजर ने गोली चलाने से किया मना
वहीं सुरक्षा गार्ड के मुताबिक बैंक मैनेजर ने बदमाश पर गोली चलाने से मना कर दिया था. पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक्सिस बैंक की है. घटना की सूचना पर आनन-फानन मे एसपी राम सेवक गौतम कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जांच की.
मैनेजर के केबिन में घुसा था नकाबपोश बदमाश
पूछताछ के दौरान बैंक मैनेजर नमन जैन ने बताया कि एक नकाबपोश बदमाश बैंक मे घुसा और वो सीधा मेरे केबिन मे आ गया और मुझे उसने बताया कि उसके ऊपर 38 लाख रुपए का होम लोन है. जिसको वह चुका पाने मे असमर्थ है. जिसके बाद आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और कहने लगा या तो आज मैं मर जाऊंगा या फिर तुम्हे मार दूंगा. मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर बदमाश ने 40 लाख रुपए की डिमांड की.
40 लाख रुपये की डिमांड की
जिसके बाद मैनेजर ने कैशियर को 40 लाख रुपए लेकर अपने केबिन मे आने के लिए कहा. जैसे ही कैशियर मैनेजर के केबिन में 40 लाख रुपए लेकर पहुंचा तो अज्ञात बदमाश ने पैसे एक बैग में रख लिए और मैनेजर व कैशियर को गन पॉइंट पर लेकर बैंक से बाहर निकला और भाग गया.
पुलिस को लूट की घटना लग रही संदिग्ध
एसपी राम सेवक ने बताया की बैंक से एक संदिग्ध युवक 40 लाख रुपए कैश लेकर चला गया है. जिसकी पहचान कराई जा रही है. हालांकि बैंक लूट का मामला पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है. फिलहाल बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्टः उमंग अग्रवाल, संवाददाता, शामली, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : Punjab : हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल ऑफ एमिनेंस और ITI का किया दौरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप