Digital Attendance :  यूपी सरकार ने शिक्षकों को दी बड़ी राहत, CM योगी ने लिया था समस्या का संज्ञान

Digital Attendance

सांकेतिक चित्र

Share

Digital Attendance : डिजिटल हाजरी को लेकर यूपी के शिक्षक लगातार विरोध कर रहे थे. वह हाथ में काली पट्टी बांधकर लगातार इस मुद्दे का विरोध करते हुए कह रहे थे कि इसमें तकनीक समस्या आ रही है. समय से शिक्षक हाजिरी नहीं लगा पा रहे हैं. अब इस समस्या का संज्ञान यूपी सरकार ने लिया है. उन्होंने इस मामले में शिक्षकों को बड़ी राहत प्रदान की है.

अब डिटिजल हाजरी का यह विवाद सुलझ गया है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. अब इस अडेंटेंस के लिए ग्रेस पीरिएड दिया गया है. यानि तय समयसीमा के अंदर हाजिरी लगाने में छूट मिली है.  बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एम सुंदरम के अनुसार यह छूट तब तक मिलेगी जब तक प्रेरणा एप में आ रही तकनीकी खराबी को दूर नहीं कर लिया जाता.

उनके अनुसार कुछ टीचर्स को डिजिटल हाजरी के लिए ट्रेनिंग की भी जरूरत है. अतः इन समस्याओं के समाधान के बाद फिर से डिजिटल हाजरी का समय आठ बजे तक हो जाएगा. फिलहाल यह अवधि बढ़ाकर सुबह 8:30 तक कर दी गई है. यह नियम स्कूल की छुट्टी के समय भी लागू रहेगा. इसके अनुसार शिक्षक दोपहर 2:30 तक हाजरी लगा सकेंगे

बता दें कि पहले दिए गए आदेश में हाजिरी सुबह 7:30 से 8:00 बजे तक लगा सकते थे. स्कूल छुट्टी के समय दोपहर 2:00 बजे तक हाजिरी के निर्देश थे. शिक्षक लगातार इसका विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि तकनीकी समस्याओं के चलते हाजिरी नहीं लगा पा रहे हैं. अब सीएम योगी ने खुद शिक्षकों की इस समस्या का संज्ञान लिया और 11 जुलाई को एक बैठक आयोजित कर समस्या को विस्तार से समझा. इसके बाद शिक्षकों को ग्रेस पीरिएड देने का फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें : UP : महिला ने दिखाई बहादुरी, अकेले ही असलाहधारी चोर से भिड़ गई और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *