Bangladesh Protest: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन आज, नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस लेंगे पीएम पद की शपथ

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन आज, नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस लेंगे पीएम पद की शपथ

Share

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में हिंसा के बीच मोहम्मद यूनुस गुरुवार 8 अगस्त को शपथ लेंगे. अंतरिम सरकार की कमान बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और हिंसा के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया गया है. उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, लेकिन यूनुस बांग्लादेश में नहीं थे. अब वह गुरुवार को देश लौट रहे हैं. देश लौटने के साथ ही वह अंतरिम सरकार की कमान संभाल लेंगे. इस सरकार में लगभग 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि रात 8:30 बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

400 लोग होंगे शामिल

बता दें कि बांग्लादेश में होने वाले इस शपथग्रहण समारोह में करीब 400 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. आर्मी चीफ वकार-उज-रहमान ने बुधवार रात बताया कि गुरुवार को मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के पीएम के रूप में शपथ लेंगे. जिसमें ककरीब 400 लोग शामिल हो सकते हैं. 

कौन हैं मोहम्मद युनुस

बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ लेने वाले मोहम्मद यूनुस का जन्म साल 1940 में बांग्लादेश के चटगांव शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बांग्लादेश के ढाका शहर से ग्रहण की, इसके बाद उन्हें वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. इसके बाद साल 1969 में मोहम्मद यूनुस ने पीएचडी की डिग्री हासिल की. इसके बाद यूनुस ने मिडिल टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया. 84 वर्षीय यूनुस को गरीब लोगों और महिलाओं की सहायता करने के लिए साल 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं उन्होंनेकई ग्रामीण बैंको की स्थापना भी की.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का होगा गठन, CM साय ने कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *