Bangladesh : विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और बांग्लादेश के विदेश सलाहकार के बीच मुलाकात, हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा

Share

Bangladesh : आज भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री बांग्लादेश पहुंचे। सचिव विक्रम मिस्त्री और बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद की बीच चर्चा हुई। हुसैन भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान के अवसर की सराहना करता हूं।

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि  आज की चर्चाओं ने हम दोनों को अपने संबंधों का जायजा लेने का अवसर दिया है और मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ स्पष्ट और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान के अवसर की सराहना करता हूं। हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से भी उन्हें अवगत कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब के वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग की चार कर्मचारी यूनियनों के साथ की बैठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *