Bangladesh : बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, पीएम आवास में हजारों प्रदर्शनकारी घुसे

Share

Bangladesh : बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दिया। पहले खबर आ रही थी कि उन्होंने ढाका छोड़ दिया है, अब खबर आ रही है कि शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। देश को अंतरिम सरकार चलाएगी। दरअसल प्रधानमंत्री आवास पर हजारों लोग जबरन घुस गए। मीडिया एजेंसी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि शेख हसीना फिनलैंड जा सकती हैं। आपको बता दें कि छात्रों के प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को ढाका छोड़ना पड़ा। छात्र आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि जो हत्या हुई उस पर न्याय होगा। हमने सभी दलों से बात की। हमने एक अच्छी बातचीत की। पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। अब हम शासन करेंगे।अंतरिम सरकार का गठन करके शासन करेंगे हमारे देश का नुकसान हो रहा है। संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा। आपकी जो मांग है उसे हम पूरा करेंगे। देश में शांति वापस लाएंगे। तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए। आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे तो हालात सुधरेंगे।

आपको बता दें कि लंबे समय से बांग्लादेश में हिंसा की आग सुलग रही है। आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन से शेख हसीना की कुर्सी जाने का खतरा मंडरा रहा था। आज बाग्लादेश में देशव्यापी लॉन्ग मार्च होना था तो बांग्लादेश में कर्फ्यू भी लगा था। जिसके बाद भी हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए दरअसल, बांग्लादेश में हिंसा की आग फैली हुई है। सुरक्षाकर्मी भी हर जगह देखे जा सकते हैं। साथ ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार की बात करें तो 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन का ऐलान किया था। आज बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में लोग जुटे। जिसके बाद शेख हसीना पर दवाब बना जिसके चलते शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा।

ये भी पढ़ें : Gorakhpur: जनता की हर समस्या का निराकरण सरकार की प्राथमिकता: सीएम योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *