Ban On MDH Spices: सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग के बाद अमेरिका में MDH और एवरेस्ट की जांच, FSSAI भी कर रहा है जांच

Ban On MDH Spices: सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग के बाद अमेरिका में MDH और एवरेस्ट की जांच, FSSAI भी कर रहा है जांच
Ban On MDH Spices: भारतीय ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों को सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में बैन करने के बाद अब अमेरिकी फूड और ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भी इस मामले में जांच कर रहा है. एफडीए के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि हम MDH और एवरेस्ट को लेकर जारी रिपोर्ट्स को लेकर जागरूक हैं, और इसको लेकर ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं हांगकांग और सिंगापुर में मसालों के इन दोनों लोकप्रिय ब्रैंड के बैन के बाद अब भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI भी दोनों कंपनियों के मसालों की जांच में जुट गया है.
सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग में Evereest और MDH के 4 मसालों पर बैन
लोकप्रिय भारतीय ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ प्रोड्क्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा अधिक मात्रा पाए जाने के कारण सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने उन्हें बैन किया था. इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है. हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी विभाग ने कहा था कि MDH ग्रुप के तीन मसाला मिक्स- मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है. एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया है.
FFSAI भी कर रहा है मसालों की जांच
वहीं हांगकांग और सिंगापुर में एवरेस्ट और एमडीएच मसालों के बैन के बाद अब भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI भी दोनों कंपनियों के मसालों की जांच कर रहा है. MDH और एवरेस्ट मसाले भारत में काफी लोकप्रिय हैं. इन दोनों ब्रैंड के मसालों को यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचा जाता है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने UP में गिनाई सरकार की उपलब्धि, कासगंज में जनसभा को किया सम्बोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप