Other Statesराज्य

कर्नाटक में शिक्षा संस्थानों में हिजाब न पहनने पर बैन हटा, ‘सरकार युवाओं को धार्मिक’-BJP

Karnataka: कर्नाटक में एक बार फिर हिजाब पहनने या न पहनने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्कूल में हिजाब न पहनने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। जिसपर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है। कहा गया है कि मुख्यमंत्री का यह फैसला शैक्षणिक स्थलों की ‘धर्मनिरपेक्ष प्रकृति’ के बारे में चिंता पैदा करता है।सीएम सिद्धारमैया ने पहनावे और खाने और खाने की पंसद को निजी बताते हुए प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया है।

युवाओं को धार्मिक आधार पर बांट रही

इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि सरकार युवाओं को धार्मिक आधार पर बांट रही है। उन्होंने आगे कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध वापस लेने का मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का फैसला हमारे शैक्षणिक स्थलों की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति को लेकर चिंता पैदा करता है।

ये भी पढ़ें:Covid Cases in Rajasthan: जोधपुर में आया कोविड पॉजिटिव का मामला,ऑस्ट्रेलिया से लौटी थी युवती

Related Articles

Back to top button