बलूच विद्रोहियों के कब्जे में जाफर एक्सप्रेस, बीएलए ने वीडियो जारी कर बताई ट्रेन अटैक की पूरी क्रोनोलॉजी

Balochistan Train Hijack :

बलूच विद्रोहियों के कब्जे में जाफर एक्सप्रेस

Share

Balochistan Train Hijack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस अब भी BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) के कब्जे में है। अब तक 150 से अधिक बंधकों को पाकिस्तानी सेना ने छुड़ा लिया है, लेकिन 100 से ज्यादा लोग अब भी बंधक हैं। BLA ने एक वीडियो जारी कर ट्रेन अटैक की पूरी क्रोनोलॉजी बताई है। फिलहाल अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।

कैसे हुआ हमला?

मंगलवार सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई ट्रेन को 1:30 बजे सिब्बी पहुंचना था, लेकिन बोलान के मशकाफ टनल में हमला हो गया। इस दुर्गम पहाड़ी इलाके में BLA ने टनल नंबर-8 को विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई और विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया।

BLA का प्लान और हमला

  • BLA के लड़ाके पहले से घात लगाकर बैठे थे।
  • इस हमले को अंजाम देने के लिए मजीद ब्रिगेड और फतेह यूनिट को तैनात किया गया था।
  • वीडियो में दिखाया गया है कि पहले धमाका, फिर ट्रेन हाईजैक और यात्रियों को बंधक बनाया गया।

पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन

पाकिस्तानी सेना ने अब तक 155 बंधकों को छुड़ाया और कई विद्रोहियों को मार गिराया। बचाए गए यात्रियों को ले जाने के लिए मालगाड़ी भेजी गई। हालांकि, दुर्गम इलाके और मोबाइल नेटवर्क बाधित होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं।

इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद सेना का मनोबल ऊंचा है और ऑपरेशन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : हाई सैलरी पैकेज में यूपी का ये संस्थान हुआ शामिल, छात्रों को मिल रहा 75 लाख का पैकेज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *