Israel – Lebanon :  बेरूत में इजरायल का हमला…कई लोगों की मौत

Share

Israel Lebanon : इजरायली सेना लेबनान में लगातार हमले कर रही है। इजरायल ने 13 नवंबर को बेरूत के एक गांव में बम बरसाए। बताया जा रहा है कि इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इजरायल का बड़ा अटैक माना जा रहा है। क्योंकि इन हमलों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के लिए बता दें कि लेबनान की सरकार का कहना है कि इजरायल आम लोगों पर बमबारी कर रहा है। इजरायल ने गांव पर हमला किया। इस इलाके में हिजबुल्लाह के ठिकाने मौजूद नहीं थे। लेबनान का दावा है कि हिजबुल्लाह से जुड़ा कोई सदस्य नहीं था। इजरायल यह कह रहा है कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की थी। हिजबुल्लाह भी इजारायल पर ड्रोन से अट्रैक कर रहा है।

टायर सिटी पर ताबड़ – तोड़ हवाई किए थे हमले

आपको बता दें कि 9 और 10 नवंबर को भी इजरायल ने लेबनान पर हमला किया था। दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के इलाकों में बमबारी की थी। लेबनान की राजधानी में भी हवाई हमला किया था। लेबनान के मुताबिक, इजरायली सेना ने टायर सिटी पर ताबड़ तोड़ हवाई हमले किए। बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत हो गई। 46 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। बता दें कि इजराइल लगातार हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है।

यह भी पढ़ें : CM मान ने की पंजाब यूनिवर्सिटी में तुरंत सीनेट चुनाव कराने की मांग, उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *