64 के बजरंग, 58 की आशा बनेंगे बर्लिन मैराथन का हिस्सा

Share

लखनऊ के पूर्व कर्नल बजरंग सिंह और उनकी पत्नी आशा सिंह के प्रेरणास्पद कदम! बजरंग सिंह जिनकी आयु 64 है और उनकी पत्नी आशा जिनकी आयु 58 है उसके बावजूद लखनऊ से 6,000 किलोमीटर दूर बर्लिन में होने वाली मैराथन में भाग लेने का निर्णय लिया है। बजरंग सिंह जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पैदा हुए थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई सुल्तानपुर में की और फिर कानपुर जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर IIT रुड़की से एम टेक किया और फिर इंडियन आर्मी में सेना में चयन हुआ।

बजरंग सिंह ने सेना में कई पदों पर सेवा की और इंडियन आर्मी से कर्नल की पदवी पर रिटायर हो गए। पुणे में रहते हुए उन्होंने पहली बार रनिंग में हिस्सा लिया और अपनी पत्नी के साथ बिना तैयारी के भी क्वालीफाई किया।

इसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक नए सफर की शुरुआत की और अब तक 6 मेजर मैराथन में से 4 में क्वालीफाई किया हैं और उनका अगला लक्ष्य बर्लिन मैराथन है जो कि जर्मनी के बर्लिन में 24 सितंबर को होगा। बजरंग सिंह वर्ग 60-65 और आशा सिंह वर्ग 55-60 के लिए प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का ऐलान महिला आरक्षण बिल का नाम ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *