Bahraich : ‘प्रशासन की चूक…’,बहराइच हिंसा पर बोले अखिलेश यादव
Bahraich Violence : बहराइच में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। उपद्रवियों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं.
अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था बनी रहे। घटना दुखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था। प्रशासन की चूक की वजह से ये घटना हुई।
जानें पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि जब यात्रा निकल रही थी। तो दो समुदाय आमने – सामने हो गए। डीजे बजाने को लेकर बवाल शुरू हुआ था। कुछ ही देर में दोनों समुदायों में झड़प शुरू हो गई। छतों से पथराव होने लगा। फायरिंग भी शुरू हो गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति की राम गोपाल मिश्रा के नाम के पहचान हुई है। इस दौरान तोड़ फोड़ और आगजनी हुई। सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं।
एसटीएफ चीफ हाथ में ..
इस दौरान एसटीएफ चीफ हाथ में पिस्टल लिए थे। भीड़ को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वह भीड़ के पीछे दौड़ रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन को लेकर हिंसा हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। भीड़ हाथ में लाठी डंडे लेकर निकली और तोड़फोड़ शुरू हो गई। कई दुकानों में आगजनी हुई। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक उतर आए, वहीं एसटीएस चीफ अलग अंदाज में दिखाई दिए। वह हाथ में पिस्तल लेकर उपद्रवियों को दौड़ाने लगे। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
Hina khan ने अपनी आंख की आखिरी पलक के साथ पोस्ट की फोटो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप