“24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को…” लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव की खुली चुनौती

Baba Siddqui Death

Baba Siddqui Death

Share

Baba Siddqui Death : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री  और शरद  पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है। विपक्ष शिंदे सरकार पर सवाल खड़ी कर रही है। इस बीच बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी है।

शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इस कड़ी में पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बिश्नोई गैंग को धमकी दी है। उन्होंने विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया। पोस्ट में लिखा, ‘अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।‘

BJP नेताओं की रक्षा न कर पा रही है : पप्पू यादव

इस पहले भी पप्पू यादव ने पोस्ट किया था। उसमें उन्होंने बाबा सिद्दीकी को बिहार का बेटा बताया था। आपको बता दें बाबा सिद्दीकी बिहार के रहने वाले थे और बाद में मुंबई जाकर राजनीति शुरू की थी।

इस पोस्ट में पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी को दी गई सुरक्षा पर टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था, बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP  गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो आमलोगों का क्या होगा? 

बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी 

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे। साथ ही बाबा सिद्दीकी का राजनीति के साथ-साथ बॉलीवड के लोगों से काफी करीबी रिश्ता था। जानकारी के लिए बता दें, बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इससे पहले बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी भी दी।

यह भी पढ़े : Air India Flight : एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी…मचा हड़कंप, दिल्ली में लैंड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *