राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, सीएम योगी करेंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

Ayodhya

Ayodhya

Share

Ayodhya: प्रतिष्ठा द्वादशी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामलला का महाभिषेक करके महाआरती उतारेंगे। सीएम पहली बार अंगद टीला से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।

अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर अयोध्या सज कर पूरी तरह से तैयार है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव का उल्लास शनिवार से दिसने लगेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ इस उत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम पांच घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। वे रामलला का महाभिषेकक कर महाआरती उतारेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे अंगद टीला पर पहली बार श्रद्धालुओं और मेहमानों को संबोधित करेंगे।

शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के प्रथम वार्षिकोत्सव ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ पर आज से 13 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से पांच बजे तक मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे

तीन दिन अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इसी कड़ी में श्रीराम राग सेवा और बधाई गाने के भी कार्यक्रम होंगे। प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह के मौके पर तीन दिन रामलला के सभी आरती पास और विशिष्ट दर्शन पास निरस्त रहेंगे। आरती के समय भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में दर्शन अवधि में करीब डेढ़ घंटे की वृद्धि की जाएगी।

विशेष वस्त्र तैयार किए गये हैं

राम मंदिर में विराजमान बालकराम पीतांबरी पहनकर दर्शन देंगे। रामलला की उत्सव मूर्ति और बालक राम के लिए दिल्ली में विशेष वस्त्र तैयार किए गये हैं। इन वस्त्रों की बुनाई व कढ़ाई सोने-चांदी के तार से की गई है। साथ ही जगह-जगह चांदी की छाप भी बनाई गई है।

फूलों से सजाया गया है

पहले ही दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इसमें गीत-संगीत, कला और साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से सजाया गया है। पूरे कार्यक्रम की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। एटीएस की टीम भी सुरक्षा के लिए लगाई गई है। वीआईपी की मौजूदगी और भीड़भाड़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ आने का दिया निमंत्रण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *