Advertisement

Tata Motors ने मार्केट में उतारी अपनी नई कार, अब 7-8 नहीं बल्कि 15 सीटों वाली होगी ये कार

Share
Advertisement

टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचाने जा रही है। आपको बता दें कि अब ये कंपनी ऐसी कार का बनाएगी जिसमें 7 से 8 मेंबर्स नहीं बल्कि पूरे 15 लोग सफर का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं। मिली खबरों के मुताबिक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेपाल में अपनी मल्टी यूटिलिटी व्हीकल यानी (MUV) विंगर BS6 (Winger BS6) की नई रेंज बाजार में लॉन्च कर दी है। खास बात ये है कि ये कार कई तरह के उपयोगों में ली जा सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी ‘द्रौपदी मुर्मू’, प्रचंड बहुमत से दर्ज की ‘रायसीना की रेस’

कार्गो, स्कूल, एम्पलाई, टूरिज्म और ट्रैवल सभी में काम आ सकती है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट अनुराग मल्होत्रा ने कहा, “टाटा विंगर BS6 उन ग्राहकों के लिए एक आदर्श कार है। इसमें हमारा जोर पैसे की तरफ नहीं है, बल्कि ग्राहकों को सुविधाजनक सफर की सुविधा देने पर है उन्होंने ये भी कहा कि हमें विश्वास है कि टाटा विंगर से ग्राहकों को इस कैटेगरी में अच्छा अनुभव मिलेगा।

एक नजर गाड़ी के फीचर्स की ओर

किसी भी कार की सबसे ज्यादा जरुरी इंजन होती है। अब तक की मिली खबरों के अनुसार नई टाटा मोटर्स (Tata Motors) टाटा विंगर बीएस 6 में 2.2-लीटर DICOR  इंजन दिया गया है, जो कि बेहतर टॉर्क(TORQUE) और बेहतर फ्यूल इकॉनमी के साथ आता है। सरल भाषा में कहें तो ये गाड़ी पेट्रोल की खपत कम करेगी। इसमें एक ECO स्विच और गियर शिफ्ट एडवाइजर भी मिलता है, जो फ्यूल इफिसिएंसी बढ़ाने में मदद करता है। सफर में अक्सर देखा गया है कि कभी कभी  ढ़लान समेत कई दिक्कतें आ जातीं हैँ। इन सभी समस्याओं से पार पाने के लिए ये कार बहुत कारगर है। आपको बता दें कि विंगर अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ 25.8% ग्रेडिबिलिटी खड़ी ढलान और फ्लाईओवर पर आसान चढ़ाई करने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के घर पहुंचकर दी जीत की बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें