Advertisement

हो जाइए तैयार, Monsoon Season में भारतीय बाजारों के अंदर लॉन्च होने जा रही टॉप 3 कंपनी की धांसू कारें

Share
Advertisement

भारत में अगले महीने लॉन्च होने जा रहीं एक से बढ़कर एक कारें। कारों का शौकीन रखने वाले लोगों के लिए अगले महीने भारतीय मार्केट में अलग कंपनियों के तीन नए मॉडल के कार लॉन्च होने जा रही है। बता दें आप भी अगर नए कार खरीदने का इरादा बनाया है तो थोड़ा रूक जाए क्योंकि भारतीय बाजारों में मानसून के महीने में केई कारें लॉन्च होने जा रही है। खबरों की माने तो अगले महिने Honda City, Skoda, Maruti Ciaz, Mahindra Scorpio-N, Maruti Suzuki Brezza और Volkswagen Virtus के साथ अन्य टॉप मॉडल की सेडान सेगमेंट में नई कारें बाजारों में आने जा रही है। तो आइए जानते है अगले महीने भारतीय बाजारों में लॉन्च होने वाली इन कारों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..

Advertisement

मारुति सुजुकी की Brezza

मारुति सुजुकी अगले महीने अपनी पुराने मॉडल की कार Vitara Brezza से Vitara नाम को हटाकर एक नई मॉडल की ब्रेजा को बाजार में लेकर आने वाली है। बता दें कंपनी ने नई Brezza में कई सारे अपडेट भी किया है। इसके अलावा इस कार को SUV में नए फीचर्स और पहले से भी ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च करेगी।

महिंद्रा Scorpio-N

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई स्कॉर्पियो को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे Scorpio-N का नाम भी दिया है। बता दें कंपनी Scorpio-N से  27 जून को पर्दा हटा सकती है। इसके साथ कंपनी ने इसकी कुछ फोटोज भी शेयर किया हैं। Scorpio-N में थार और XUV700 की तरह 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service 2021 के परिणाम घोषित, जानें टॉप 5 उम्मीदवारों के नाम

Volkswagen की Virtus

बता दें जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने आधिकारिक तौर पर 9 जून को अपनी नई प्रीमियम सेडान Virtus के ऊपर से पर्दा हटा दिया है। बता दें Virtus भारत 2.0 परियोजना के तहत कार निर्माता का दूसरा उत्पाद होने वाली है। इसके साथ ही इस सेडान कार की 4,561 मिमी लंबाई वाली सेगमेंट की सबसे लंबी कार भी बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *