Advertisement

Dacia Duster मुड़-मुड़ कर देखने पर हो जाओगे मजबूर, जल्द होगी रेनॉल्ट SUV कार भारत में लॉन्च

Dacia Duster  launching date in india price and specifications details in hindi

Dacia Duster  launching date in india price and specifications details in hindi

Share

Dacia Duster Launching in india

Advertisement

कार बजार में SUV कार की डिमांड काफी अधिक देखने को मिलती है। इस कड़ी में रेनॉल्ट कंपनी ने अपनी अगली SUV कार को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। मार्केट में कंपनी जल्द ही अपनी  Dacia Duster को लाने की तैयारियों में जुटी हुई है। अगर आप भी डस्टर कार के नए अपडेट वर्जन का इंतजार कर रहे थे, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है।

Advertisement

Dacia Duster price in hindi

कार की खरीदी से पहले आपकी नजर कीमत की तलाश अगर कर रही है, तो बता दें कि आज हम आपको इस कार की जानकारी विस्तार से देने आएं हैं। वहीं बात करें कीमत की तो बता दें कि तो बता दें कि फिलहाल कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कीमत की जानकारी को साझा नहीं किया है। लेकिन साल 2025 तक कार को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कंपनी की ओर से की जा रही है। हालांकि इस नई कार में कंपनी ने कई बड़े अपडेट्स पेश किए है। आइए एक नजर खूबियों की ओर डाल लेतें है।

Dacia Duster specifications in india

  • जैसा की कहा की कंपनी ने इस कार में कई अपडेट को जोड़ा है।
  • 10.1-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलने की जानकारी सामने आई है।
  •  इंफोटेनमेंट के नीचे AC वेंट ग्राहकों को मिलने वाले है।
  • सुरक्षा के लिहाज से भी कार काफी एडवांस होने वाली है। कंपनी ने कार में  सेफ्टी के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को जोड़ा है।
  • सुरक्षा के इस फीचर से ग्राहक अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में चारों पहियों को कंट्रोल करने में सक्षम होने वाला है।

दो ट्रांसमिशन का मजा

इस कार के मॉडल में ग्राहक को दो ट्रांसमिशन मिलने वाले है। जिसकी मदद से ग्राहक ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो के साथ ही कार को चलाने का लुत्फ उठा पाएंगे। जैसा की बताया कि सुरक्षा के दमदार फीचर्स को कार में जोड़ा गया है। इसी के तहत कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग्स को जोड़ा है।

कार की अन्य सुविधा

  • अन्य सुविधा के तौर पर इस कार को पहले वाले मॉडल से बेहतर बनाने की कंपनी ने कोशिश की है।
  •  170 hp तक की पावर
  • पार्किंग सेंसर, , 360 डिग्री कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इस कार में मौजूद होने वाले है
  • मार्केट में इस कार की कई कंपनी की गाड़ियों से सीधी टक्कर होने वाली है।
  • एलईडी लाइट, टेललाइट, क्लाइमेट कंट्रोल ट्यूबेलस टायर और अलॉय व्हील जैसी सुविधा ग्राहक को इस कार के साथ मिलने वाली है।
  •  पहले के मुकाबले अधिक बॉक्सी और मस्कुलर लुक दिया गया है जो पहले के मुकाबले काफी अलग होने वाला है।
  • कई कार में पीछे AC वेंट की सुविधा नहीं दी जाती लेकिन इस कार में कंपनी ने इस बात का खास खयाल रखा है। Y-shaped LED टेललाइट लुक्स से कार की लुक अधिक बढ रही है।
  •  4×4 कार है इसे खराब रास्तों पर भी चलाने के लिए हैवी सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
  • थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा ग्राहक को मिलने वाली है।

यह भी पढ़े: Randeep Hooda wedding मणिपुर की इस एक्ट्रेस के साथ हो रही शादी, बॉलिवुड की कई फिल्मों में किया काम

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *