ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम ने दिल्ली में उठाया ‘स्ट्रीट फूड’ का मज़ा, क्या खाया और किसका स्वाद भाया? देखें वीडियो

Australian Deputy PM

Australian Deputy PM Richard Marles

Share

ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स वर्ल्ड कप का फाइनल देखने अहमदाबाद आए थे. लेकिन सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने स्ट्रीट फूड का लूत्फ उठाया. वो राजधानी की सड़कों पर स्ट्रीट फूड का मज़ा लेते दिखे. गर्मियों में दिल्ली और एनसीआर के लोगों के बीच लोकप्रिय ड्रिंक नींबू पानी का भी स्वाद लिया.

ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम मार्ल्स कल अहमदाबाद में थे. वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ट्रॉफी सौंपी थी.

भारत के दौरे पर आए मार्ल्स ने आज राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट फूड का मज़ा लेते दिखे. उन्होंने सड़क किनारे लगे एक स्टॉल से राम लड्डू (गोले के आकार का पकौड़ा) खाया.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में मार्ल्स अपने अधिकारियों के साथ दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम मार्ल्स के स्थानीय व्यंजन (Street Food) का आनंद लेने के बाद उनके एक अधिकारी ने मोबाइल से दुकानदार को पेमेंट (Digital Payment) किया. दुनिया के कई विकसित देश भी मोबाइल के ज़रिए तुरंत पेमेंट (E Payment) करने की इस तकनीक के भारत में लोकप्रिय हो जाने की सराहना करते हैं. पिछले कुछ सालों में भारत का यूपीआई ऐप काफ़ी लोकप्रिय हो गया है.

इससे पहले उन्होंने नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jatiely Stadium) का दौरा किया. जहां वो वंचित वर्ग के बच्चों के साथ खेलते दिखे. उनके साथ दिल्ली में क्रिकेट का प्रशासन संभालने वाली संस्था डीडीसीए के चेयरमैन (DDCA Chairman) और अरुण जेटली के बेटे रो​हण जेटली (Rohan Jatiely) भी थे. रोहण ने बताया कि उन्होंने विश्व कप का बेहतरीन आयोजन करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की सराहना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *