दिल्ली पुलिस का दावा, 10 साल से देश में रह रहे आतंकी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार करने क दावा किया है। पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तान के एक “आतंकवादी” को गिरफ़्तार किया है जो राजधानी पर हमला करने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस के अनुसार उसे दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ़्तार किया गया है।”
पुलिस का दावा है कि आतंकी पहचान छिपा कर राजधानी में रह रहा था और उसके पास से एके-47 राइफ़ल, हैंड ग्रेनेड और कई विस्फोटक बरामद हुए हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि उसने एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका है।
पकड़े गए व्यक्ति की शिनाख़्त मोहम्मद अशरफ़ अली के रूप में हुई है, जो कि पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। आतंकी पिछले 10 सालों से भारत में रह रहा है।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “वो पिछले दस साल से भारत के पहचान पत्र पर रह रहा था। वो इस दौरान लगातार स्लीपर सेल से जुड़ा रहा है और हिंसा से जुड़ी गतिविधियों में मुस्सलसल शमिल रहा है।”
एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की एक अदालत ने मोहम्मद अशरफ़ अली को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।