Congress: कांग्रेस विधायक के बयान पर बवाल जारी, स्मृति ईरानी बोलीं- मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं
कांग्रेस विधायक के विवादित बयान के बाद बवाल जारी है. विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन, बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सपा सांसद जया बच्चन और कन्द्रीय मंहिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विधायक रमेश कुमार को निलंबित करने की मांग की है. स्मृति ईरानी का कहना है कि महिलाओं को लेकर कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ रहा है. कांग्रेस को महिला सशक्तिकरण की बात नहीं चाहिए. सबसे पहले अपने विधायक को पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए. उसके बाद मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं, के नारे लगाने चाहिए.
विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज
कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के विवादित बयान देने के बाद दिल्ली की एक एनजीओ ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कर्नाटक के राज्यपाल से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. कर्नाटक में विवादित देने के बाद विधायक रमेश कुमार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
विधायक पर एक्शन होना चाहिए- जया बच्चन
विधायक का विरोध करते हुए सांसद जया बच्चन का कहना है कि इस तरह के लोग राजनीति में है तो मानसिकता का पता लगाना चाहिए. इनके खिलाफ ऐसा एक्शन लेना चाहिए कि दूसरे नेताओं के लिए भी उदाहरण बन सके. तभी नेताओं की मानसिकता को बदला जा सकता है.
इतना ही नहीं, कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. रमेश कुमार कांग्रेस विधायक और कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष है. रमेश कुमार ने सदन में बलात्कार को लेकर विवादित बयान दे दिय़ा है. जिसके बाद रमेश कुमार की कांग्रेस समेत चारों ओर किरकिरी हो रही है.