AURANGABAD: अस्पताल में हाथापाई, मरीज के परिजन और गार्ड भिड़े
औरंगाबाद के सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड मरीज के परिजन से उलझ गया। पहले तो दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई। इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। मरीज के परिजन ने आरोप लगाया कि गार्ड महिला मरीजों के साथ बदसलूकी करता है।
दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
सोमवार को सदर अस्पताल में एक ओर मरीजों की भीड़ थी तो वहीं दूसरी ओर एक मरीज के परिजन और अस्पताल में तैनात गार्ड के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया। हाथापाई होते देख अस्पताल में तैनात सुपरवाइजर देवबली सिंह वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर मामला शांत करवाया। मरीज के परिजन का आरोप था कि गार्ड हमेशा महिला मरीजों के साथ बदसलूकी करता है। आज भी उसके द्वारा ऐसा ही किया गया। जब उसकी बदसलूकी का विरोध किया तो वह लड़ाई पर उतर आया। वहीं गार्ड अक्षय कुमार का आऱोप था कि व्यक्ति के साथ आई महिला मरीज जबरन मरीजों के बीच घुस रही थी। इनका नंबर अभी नहीं आया था। ऐसा करने से मना किया तो वे बदसलूकी करने लगे। मरीज के परिजन ने मामले की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव को दी है। सिक्युरिटी एजेंसी के फील्ड ऑफिसर उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा जाएगा। यदि सिक्युरिटी गार्ड की गलती होगी तो उसके विरूद्ध कारवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें:BIHAR: नीतीश का विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में औचक निरीक्षण