Atiq Ahmed, अशरफ के शूटर यूपी के इन 3 जिलों से रखते हैं ताल्लुक

बीती राज माफिया से नेता बने गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या कर दी गई। मीडिया को इंटरव्यू देने के दैरान, 3 शूटरों ने उनपर तड़ातड़ गोलियां बरसाईं। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों हमलावर यूपी के तीन अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि लवलेश तिवारी बांदा, सनी सिंह हमीरपुर और अरुण मौर्य कासगंज का रहना वाला है।
हैरानी की बात यह है कि तीनों हमलावरों के परिवारों ने कहा कि घटना से बहुत पहले ही वो अपने घरों को छोड़ चुके थे। गौरतलब है कि तीनों पर पूर्व में छोटे-मोटे अपराधों के लिए मामला दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस को हैरान कर देने वाली बात ये है कि दोनों भाइयों की हत्या के पीछे उनके मकसद का उनके पास कोई जवाब नहीं है। जिसके कारण इस गुत्थी के सुलझाने में समय लग सकता है। ख़बरों की मानें तो, तीनों हमलावर घटना के 48 घंटे पहले प्रयागराज आए थे और एक होटल में ठहरे हुए थे।
हालांकि, इस बीच ये जानकारी सामने आई है कि उन्होंने यह नहीं बताया कि अतीक अहमद और अशरफ को मार गिराने के लिए इस्तेमाल किए गए अत्याधुनिक हथियार उन्हें कहां से मिले हैं।
एक पुलिस सूत्र के मुताबिक, तीनों में से एक ने कहा है कि उन्होंने अपराध को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि वे अंडरवर्ल्ड में अपना नाम बनाना चाहते थे। हालांकि, जब तक अन्य सवालों के जवाब सामने नहीं आते, तक तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है।