Assembly Result 2023 ‘तेलंगाना में क्यों नहीं चली मोदी की गारंटी’, CM सुक्खू का वार
Assembly Result 2023
रविवार 3 दिसंबर को भाजपा की तीन राज्यों में जीत(Assembly Result 2023) को लेकर चुनावी चर्चाएं शुमार है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।
भाजपा पर हिमाचल के सीएम का वार
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान जारी करते हुए कहा कि 10 साल में पहली बार कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी राज्यों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है। इसी के साथ उन्होनें पीएम मोदी की गारंटी को लेकर पलटवार किया है।
तेलंगाना में क्यूं नहीं चली पीएम की गारंटी
उन्होने कहा कि अगर देश में पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी चलती है, तो आखिर तेलंगाना में मोदी की गारंटी क्यों नहीं चली? अपनी बात रखते हुए सीएम ने आगे कहा कि तेलंगाना में भाजपा बोहत ही मुश्किलों से 7 सीटों तक पहुंच पा रही है। देश में मोदी नाम की गारंटी का कोई असर नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी प्रोपोगैंडा करने की कोशिश कर रही है
केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत यात्रा पर भी सीएम सुखविंदर ने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रोपोगैंडा चलाने का कार्य कर रही है। हालांकि इस जीत के बाद तीन राज्यों में अब भाजपा सरकार का राज होने वाला है। छत्तिसगढ़ और राजस्थान में अपनी हार को कांग्रेस पार्टी की ओर से स्वीकार भी कर लिया गया है। सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी ने इस हार को विनम्रता के साथ स्वीकार करते हुए बयान जारी किया है।
यह भी पढ़े: Assembly Election Result चुनाव में हार के बाद बोले राहुल गांधी, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar