Assembly Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज, 56 उम्मीदवारों के नाम फाइनल

Share

Assembly Elections : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में पार्टियां तैयारी कर रही हैं। उम्मीदवारों के नामों पर बैठकें होना शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में झारखंड चुनाव को लेकर बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की। इसमें कुछ नामों को फाइनल किया गया है, वहीं बीजेपी एनडीए के सहयोगी दलों से सीट शेयरिंग को लेकर भी बात कर रही है।

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में कुछ नामों पर मुहर लगी है। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 55 से 56 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर सकती है।

सहयोगी दलों से चल रही बातचीत

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी कुछ सीटों पर सहयोगियों दलों से भी बातचीत कर रही है। जैसे कि अजसू एनडीए गठबंधन में है। इसमें कुछ सीटें देना चाहती है। 9 से 10 सीटों की बात चल रही है। वहींं अजसू के अध्यक्ष ज्यादा सीटें मांग रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 11 सीटों की मांग कर रही है। उधर जेडीयू की बात करें तो बीजेपी ने जेडीयू को दो सीटों का ऑफर दिया। अंदर खाने खबर है कि जेडीयू तीन सीटें मांग रही है।

आपको बता दें कि झारखंड में 2 चरणों में चुनाव होगा। 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 तारीख को चुनाव के नतीजे आएंगे। झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं।

पांच विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद फर्जी बताया गया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *