Assembly Election Result चुनाव में हार के बाद बोले राहुल गांधी, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी
Assembly Election Result
छत्तिसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में हार(Assembly Election Result) के बाद जहां एक और भाजपा पार्टी में जीत का जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अपनी हार को स्वीकार करते हुई नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी से सांसद राहुल गांधी ने इस हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहीर की है।
पार्टी की हार को लेकर बोले राहुल गांधी
चार राज्यों में से तीन राज्यों में भाजपा पार्टी बहुमत के साथ जीती है। ऐसे में कांग्रेस केवल तेलंगाना में जीती है। वहीं इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि मध्य-प्रदेश, राजस्थान, छत्तिसगढ़ में हुई हार को स्वीकार करते है। विचारधारा की यह लड़ाई जारी रहेगी। इसी के साथ राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद भी किया और कहा कि प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरुर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और साथ के लिए दिल से शुक्रिया।
अशोक गहलोत ने भी दी प्रतिक्रिया
पार्टी की हार को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी हार को विनम्रतापूर्व स्वीकार किया है। उन्होनें कहा कि यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों, नवाचारों को जनता तक पहुचानें में पूरी तरह कामियाब नहीं रहें हैं। इसी के साथ अपनी पार्टी की हार के बाद सीएम गहलोत ने इस्तिफा भी दे दिया है।
यह भी पढ़े: Kangana Ranaut ने पीएम मोदी की भगवान राम से की तुलना, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar