विधानसभा उपचुनाव : 13 में से सिर्फ दो सीट जीत पाई BJP, इंडी गठबंधन का शानदार प्रदर्शन…
Assembly by election : देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं. सत्ता पक्ष के लिहाज से यह नतीजे कतई मुफीद नजर नहीं आ रहे हैं. बात अगर हिमाचल की करें तो यहां तीन सीटों में से दो सीट कांग्रेस जीत चुकी है तो वहीं एक सीट बीजेपी के खाते में आई है.
हिमाचल की देहरा, नालगढ़ और हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में देहरा की सीट CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीत चुकी हैं. वहीं हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष वर्मा ने जीत का झंडा बुलंद किया है. नालगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.हालांकि तीनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. तीनो मुकाबलों में काटें की टक्कर नजर आई है.
उत्तराखंड के मंगलौर सहित दोनों विधानसभा सीटें कांग्रेस जीती है. वहीं बात अगर बंगाल की करें तो यहां चारों विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है. पंजाब की जालंधर वेस्ट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है. बिहार की रुपौली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल की है.. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. तमिलनाडु की विक्रावंडी सीट पर डीएमके को जीत मिली है.
यह भी पढ़ें : Sudarsan Pattnaik: सुदर्शन पटनायक ने रूस में रचा इतिहास, जीता गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप