Asia Cup 2022 Schedule: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 28 अगस्त को, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

Share

एशिया कप शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इसी के साथ भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें Asia Cup 2022 में 28 अगस्त को आमने सामने होंगी। वहीं ये दुबई में खेला जाने वाला है। बता दें एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान आज यानी मंगलवार को हुआ है। इसी के साथ टूर्नामेंट का आगाज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को मुकाबले से होगा।

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखी है हिंदुस्तान की ये 5 जगहें, जिन्हें भारत के अंतिम दुकान से लेकर अंतिम गांव के नाम से जानते है

BCCI ने जारी किया Asia Cup का शेड्यूल

बता दें BCCI के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसका पूरा शेड्यूल जारी किया है। इसी के साथ इस साल 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होने जा रहा है। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप ए में कुल तीन टीमें हैं, भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफियार राउंड में जीतने वाली टीम इस ग्रुप में जगह बनाएगी। इसी के साथ श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

UAE में होगा टूर्नामेंट

इस बार एशिया कप का आयोजन UAE में किया जाएगा। हालांकि इस बार पहले श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन वहां पर आर्थिक हालात खराब होने की वजह से अब इस बार  Asia Cup की मेजबानी यूएई को मिली है। बता दें भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों एक दूसरे के यहां नहीं खेलना चाहती हैं। ऐसे में श्रीलंका और बांग्लादेश ही मेजबानी के दावेदार थे और श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई थी। श्रीलंका से यह टूर्नामेंट छिनने के बाद यूएई को इसकी मेजबानी मिली है।

यह भी पढ़ें: चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मिली हरी झंडी, इलाके में जल्द बहेगी विकास की गंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *