Asaduddin Owaisi Statement: ‘न मोदी से डरना, न शाह से डरना, सिर्फ अल्लाह से डरना’, जनसभा में बोले ओवैसी
Asaduddin Owaisi Statement
AIMIM ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi Statement ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह अल्लाह के सिवाय किसी से नहीं डरते। इस बयान में उन्होनें पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी जिक्र किया है।
किसी से नहीं डरते फिर मोदी ही क्यों ना हो
दरअसल एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान असुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 17 जनवरी को चंद सेकेंड्स का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए वह नजर आ रहे हैं। उसी समय जनता को संबोधित करते हुए सांसद औवेसी ने कहा कि “हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से (अल्लाह के संदर्भ में) से डरते हैं. बाकी किसी से भी नहीं डरते हैं.”
ओवैसी का शायराना अंदाज
उन्होंने इस दौरान जो वीडियो क्लिप शेयर की थी, उसमें वह जनसभा के दौरान शायराना अंदाज में कहते नजर आए- हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से (अल्लाह के संदर्भ में) से डरते हैं. बाकी किसी से भी नहीं डरते हैं. जो मैं गुनहगार हूं, खताकार हूं, सियाकार हूं…मैं क्या हूं, मेरे रब को मालूम मगर मैं सिर्फ अल्लाह से डरता हूं और तुमको भी बोलने आया हूं कि न मोदी से डरना, न शाह से डरना और न हुकूमत से डरना…किसी से नहीं डरना. सिर्फ अल्लाह से डरना। इसी दौरान उनके द्वारा जनता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे न तो पीएम मोदी से डरें और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से डरें. वे सिर्फ और सिर्फ ऊपर वाले से डरें।
यह भी पढ़े:Rajasthan News: अशोक गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, ‘राम मंदिर के उद्घाटन पर राजनीति अच्छी नहीं’A
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar