Advertisement

Rajasthan News: अशोक गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, ‘राम मंदिर के उद्घाटन पर राजनीति अच्छी नहीं’

Rajasthan former cm attacks on bjp over ram mandir politics news in hindi
Share

Rajasthan News:

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan News) के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व सीएम ने अशोक गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए प्रदेश की जनता को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि इसी कारण करणपुर सीट से भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है।

Advertisement

बीजेपी के घमंड का जल्द होगा अंत

पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होनें कहा कि  बीजेपी झूठ बोलकर चुनाव जीती है और जनता ये सब समझ गई है. लोगों को अपने फैसले पर अब पश्चाताप भी हो रहा है. इसीलिए करणपुर उपचुनाव में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ी है. आज जिस घमंड और अहम बीजेपी में चल रही है, इसका किस दिन अंत हो जाएगा मालूम ही नहीं पड़ेगा।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बोलेल पूर्व CM

चुनाव में बहुमत से हुई भारी जीत के बाद भाजपा सरकार द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार में देरी देखने को मिली। इस देरी को लेकर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि जिस तरह से मंत्रिमंडल गठन और पोर्टफोलियो आवंटन में देरी हुई. करणपुर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को मंत्री बना दिया गया, इतना बड़ा क्राइम किया और मुंह की खानी पड़ी. कुछ ही समय में राज्य में बलात्कार, हत्या, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं. ये राजस्थान में हमें किस मुंह से बदनाम कर रहे थे।

बीजेपी के लोगों ने जनता को गुमराह किया

पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि ‘अन्य राज्य के मुकाबले राजस्थान बहुत बेहतर था। लेकिन बावजूद इसके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नरेंद्र मोदी, और पांच राज्यों के इनके मुख्यमंत्री और नेताओं ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया है। उन्होनें कहा कि लेकिन जनता इन सब को समझ गई है। जनता को अब पश्चाताप भी हो रहा है। बल्कि अब उसको ज्यादा गुस्सा आ रहा है क्योंकि बीजेपी ने झूठ बोलकर चुनाव जीत लिया है.’ इन सब बातों का लोकसभा चुनाव में भी फर्क पड़ेगा।

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा आयोध्या में राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम को लेकर राजनीति कर रही है। उद्घाटन को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है। इस माहौल पर राजनीति भी की जा रही है। यह राजनीति अच्छी नहीं है।

यह भी पढ़े: Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा को छड़ना पड़ सकता है सरकारी आवास, जानें क्या है पूरा मामला

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *