Telangana: 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, तेलंगाना सरकार करेगी दो चुनावी गारंटी की शुरूआत

Share

Telangana: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार 27 फरवरी को कांग्रेस की दो चुनावी ‘गारंटी’ को लांच करेगी. जिसमें 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति और गरीबों के लिए 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली आपूर्ति शामिल है। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी.

CM रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य में चल रहे सम्मक्का-सरक्का जतारा’ को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मान्यता देने की मांग नहीं मानने को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए तेलंगाना के प्रति ‘‘भेदभाव एवं राज्य की उपेक्षा’’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ‘कुंभ मेला’ (उत्तर प्रदेश में) के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये जारी करता है, लेकिन उसने ‘सम्मक्का साराक्का जथारा’ के लिए केवल तीन करोड़ रुपये दिए, जो दक्षिण में ‘कुंभ मेला’ की तरह है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह तेलंगाना और ‘जठारा’ के प्रति केंद्र के भेदभाव और लापरवाही को दर्शाता है. सीएम तेलंगाना के मुलुगु जिले के मेदाराम में आदिवासी उत्सव के दौरान देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-WEF की बैठक का दूसरा दिन, CM रेवंत रेड्डी ने शुरू किया ‘तेलंगाना में निवेश’ अभियान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *