Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक ने बहन आरती सिंह की शादी पर लगाई मुहर, मामा गोविंदा को भेजेंगे कार्ड
Arti Singh Wedding:
फेमस कॉमेडियन और होस्ट कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को लेकर खबरें चल रही हैं कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग आने वाले महीने में शादी कर सकती हैं।
Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक ने लगाई शादी पर मुहर
बता दें कि आरती की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। लेकिन अब उनके भाई यानी कृष्णा अभिषेक ने इस पर पक्की मुहर लगा दी है। कृष्णा अभिषेक ने खुद इस शादी की जानकारी दी है। कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आरती सिंह की शादी को लेकर बात की है। उन्होने इस इंटरव्यू में आरती की शादी की खबर को सच बताया है।
पहला कार्ड गोविंदा मामा को भेजेंगे
भाई कृष्णा अभिषेक अपनी बहन आरती सिंह की शादी को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने शादी में आने वाले अपने पहले गेस्ट का नाम भी रिवील कर दिया है, जिसे वो बहन आरती की शादी का पहला कार्ड भिजवाने वाले हैं। कृष्णा से जब पूछा गया कि क्या उनके गोविंदा मामा इस शादी में शामिल होंगे? इस पर कॉमेडियन ने कहा कि वो हमारा परिवार हैं और वो पहले इंसान होंगे जिन्हें शादी का इन्विटेशन जाएगा।
मामा भांजे के बीच नहीं मैच होती कई बाते
गोविंदा को लेकर पूछे गए सवाल पर कृष्णा ने कहा कि सबसे पहला इन्विटेशन उनको ही जाएगा क्या बात कर रहे हो, वो मेरे मामा है.. हां हमारे बीच कई बाते मैच नहीं होती लेकिन वो एक अलग बात है। लेकिन शादी का पहला कार्ड तो उनको ही जाएगा और वो शादी में भी जरूर आएंगे।
ये भी पढ़ें – Delhi News: ED की याचिका पर CM केजरीवाल को कोर्ट ने दिया 17 फरवरी तक पेश होने का आदेश
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App