कमर दर्द से हैं परेशान? नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक

Share

आजकल के लाइफस्टाइल में बैक पैन की समस्या कोई नई बात नहीं है किसी  को उम्र बढ़ने के साथ तो किसी को कम उम्र में ही बैक पैन की समस्या होने लगती है। आमतौर पर पीठ दर्द मांसपेशियों की दिक्कत के कारण होता है, जैसे कभी गलत तरीके से सोने की वजह से या फिर कभी चोट लगने की वजह से।

 कई बार तो पीठ दर्द सामान्य लगता है लेकिन अगर ये समस्या आपको बार-बार हो रही है तो इसे नजरअंदाज करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। सामान्य पीठ दर्द को स्ट्रेचिंग करके, आराम करके या फिर ठंडे-गर्म तरीके से ठीक किया जा सकता है। पीठ दर्द की समस्या तब गंभीर हो जाती है जब यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का संकेत देती है।

आपको बता दें कि कैंसर के कुछ ऐसे प्रकार हैं जिसमें पीठ दर्द की समस्या होती है। जैसे ब्लैडर का कैंसर, रीढ़ की हड्डी का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर इसलिए जरूरी है कि अगर लंबे समय से बैक पैन हो रहा है तो आपको डॉक्टर्स से सलाह लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Delhi : बदइंतजामी, गंदगी का अंबार, लोग लाचार, डूसू जिम्मेदार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *