Apple iPhone Series: जल्द लॉन्च होगा Apple iPhone 14 स्मार्टफोन, जाने क्या हैं इसके फीचर्स
पूरे विश्व में Apple iPhone Series की फोन काफी फेमस हैं। जिसके कारण लोगों का Apple के प्रोडक्टस पर ज्यादा भरोसा नजर आता हैं। ऐसे में Apple की फोनों के फीचर्स से लेकर कीमतों तक जानने को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। इसके साथ तमाम बदलते हुए फंकशन को लेकर हमेशा से यह फोन चर्चाओं के बाजार में बनी रहती हैं। ऐसे में जानकारी सामने आ रही है की Apple iPhone सीधे अपने एक और नए वर्जन के साथ मार्केट में आ रही है। तो आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी
क्या-क्या फीचर्स हो सकते है Apple iPhone14 के अंदर
Apple iPhone14 की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों और टेक एक्सपर्ट ने फोन को लेकर नए खुलासे करने लगे हैं। अपने मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स की बात करें तो 6.7 इंच की डिस्प्ले साइज के साथ यह मार्केट में आने वाला है। बता दें बाजार में Apple iPhone 14 को लेकर चर्चाओं का बाजार बहुत ही दिनों से गरमाया हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन मार्केट में मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों के फोन के फीचर्स को टक्कर देगी। इसके साथ इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन कम कीमत के साथ शानदार फीचर्स को लेकर बाजार में जल्दी आने वाली है। एक्सपोर्ट की माने तो Apple iPhone14 को इस साल के सितंबर महीने में लॉन्च करने की तैयारी है। एक्सपर्ट की माने तो इस साल सितंबर में Apple iPhone 14 के चार वैरिएंट मार्केट में पेश किए जाएंगे। इनमें iPhone 14, iPhone 14 प्रो, iPhone 14 मैक्स और iPhone 14 प्रो मैक्स शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है की इस सीरीज में iPhone 14 Mini लॉन्च नहीं किया जाएगा। अगर बात करें इस फोन की कीमत कि तो अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 60 हजार रुपयों से स्टार्ट होगी।